दुर्दांत हत्यारा विकास दुबे के मोबाइल सीडीआर सार्वजनिक करे योगी आदित्यनाथ : अजय कुमार लल्लू
दुर्दांत हत्यारा विकास दुबे की संदिग्ध गिरफ़्तारी की सीबीआई जाँच हो : अजय कुमार लल्लू
प्रदेश में जंगलराज, सत्ता की सह पर फलफूल रहे हैं अपराधी: अजय कुमार लल्लू
प्रथम 24 न्यूज़
लखनऊ डेस्क उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और ध्वस्त होती कानून व्यवस्था के बीच आज कानपुर में पुलिस कर्मियों की जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले विकास दुबे की स्क्रिप्टेड संदिग्ध गिरफ़्तारी पर सवाल उठाया। पूरे प्रकरण की सीबीआई जाँच की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधियों को सत्ता का खुला संरक्षक प्राप्त है। अभी हाल में कानपुर में जो हुआ है उससे प्रदेश सरकार का चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब हो गया है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने आज जारी बयान में विकास दुबे की उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर परिसर से हुयी संदिग्ध गिरफ़्तारी कि सीबीआई की मांग उठाते हुए कहा कि पूरा प्रदेश जंगलराज में तब्दील हो गया है । योगी आदित्यनाथ से प्रदेश की कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है। कानून व्यवस्था दिन बा दिन लचर होती जा रही है। अपराधियों के हौंसले बुलंद है ।
जारी बयान में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कई सवाल उठाते हुए योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज का यह आलम है कि आला अफसर-पुलिस के आपराधिक गठजोड़ के चलते अपराध फल फूल रहा है।
उन्होंने विकास दुबे की वेल स्क्रिप्टेड संदिग्ध गिरफ़्तारी और उससे जुड़े हुए कुछ सवाल उठाये हैं-
1.जब सूबे पूरी सीमा सीज थी। बड़ी तादात में एजेंसियों और पुलिस टीम लगी थी तो विकास दुबे उज्जैन कैसे पहुंच गया? इसकी जांच होनी चाहिए।
2. उत्तर प्रदेश सरकार को जबाब देना चाहिए कि विकास दुबे के प्रकरण में जिन लोगों का नाम समाने आया है उनकी जांच होनी चाहिए।
3. पुलिस से विकास दुबे की साठगांठ सबके सामने है। एक बड़े पुलिस अधिकारी को हटाया भी गया है जिसके साथ विकास के सहयोगी जय वाजपेयी की तस्वीर वायरल हुई थी, उसी से जुड़ी तस्वीर पंचमतल के अधिकारी के साथ भी है। भाजपा के विधायक और मंत्रियों की भी तस्वीरें दिखीं है। इस सब लोगों की भूमिका की जांच होनी चाहिए।
4.विकास दुबे के मोबाइल नेटवर्क की स्थिति सार्वजनिक की जाए।
5. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री जोकि पहले कानपुर के प्रभारी रहे हैं उनके ऊपर सवालिया निशान लग रहा है। यह भी बात सामने आई है कि अचानक महाकाल मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों का ताबदला हुआ है। यह क्यों और कैसे हुआ इसकी जांच होनी चाहिये।
6.अक्सर यह देखा जाता है कि किसी भी बड़ी घटना के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी प्रेस ब्रीफिंग करते हैं आखिर क्या परिस्थिति थी कि मध्यप्रदेश गृहमंत्री प्रेस ब्रीफिंग किये।
उन्होंने कहा यह सारे सवाल आवाम के जेहन में उठ रहा है। सरकार को जवाब देना चाहिए।
CBI should probe into the dubious arrest of dreaded killer Vikas Dubey: Ajay Kumar Lallu
There is Jungle Raj in Uttar Pradesh; criminals are thriving at the behest of the ruling regime: Ajay Kumar Lallu
Yogi Adityanath should make public mobile call detail record (CDR) of dreaded killer Vikas Dubey: Ajay Kumar Lallu
Lucknow, 9 July, 2020: The Uttar Pradesh Congress Committee (UPCC) on Thursday questioned the scripted dubious arrest of Vikas Dubey, the goon behind the heinous killing of cops in Kanpur recently, amidst abysmal law and order situation and spike in the cases of crime in the state.
Demanding a CBI probe into the whole episode, the UPCC said that the criminals have open patronage of the ruling party. Whatever recently happened in Kanpur exposes the state government’s real image, nature and character.
In a statement issued on Thursday, UPCC president Mr Ajay Kumar Lallu, while seeking CBI probe into the arrest of Vikas Dubey under dubious circumstances from the premises of Mahakaal Temple in Ujjain, Madhya Pradesh, said that the whole of the state has become synonymous with the Jungle Raj. Yogi Adityanath is not able to manage law and order in the State. Law and order is getting worse with each passing day. Criminals are emboldened in the state.
Raising many questions in the statement, UPCC chief Ajay Kumar Lallu put the Yogi government on the mat, stating that the Jungle Raj is so pervasive that crimes and criminals are thriving fast, all due to nexus of top officers and police and goons.
In the statement, Mr Ajay Kumar Lallu raised some questions related to the well scripted arrest of gangster of Vikas Dubey:
1. How did Vikas Dubey reach Ujjain when the border of the state was sealed and a host of agencies and police forces were engaged in arresting him?
2. The Uttar Pradesh government should tell the public why all those whose names were out in connection with their proximity with Vikas Dubey have not yet been arrested.
3. The relationship of Vikas Dubey with the police is out in the open. One senior police officer has also been shifted whose photograph with Jai Vajpayee, an aide of Vikas Dubey, had gone viral. When the top brass are going to be arrested?
4. The details of Vikas Dubey’s mobile network should be made public.
5. The role of Home Minister of Madhya Pradesh, who was earlier in-charge of Kanpur, is also doubtful. It has come to the notice that all cops posted at Mahakaal Temple have been transferred. Why and how did this happen needs to be investigated.
6. Normally it is seen that after any major mishap or arrest, a senior police addresses the media. What was the compulsion that MP Home Minister had to address the press?
The UPCC chief said that all these questions are haunting the people of the state and the government must respond to all.
Post a Comment