BREAKING NEWS UTTAR PRADESH : उत्तर प्रदेश में कल देर रात से लागू होगा पुर्ण लॉक डाउन, समय से कर ले जरूरी खरीदारी
उत्तर प्रदेश में कल देर रात से लागू होगा पुर्ण लॉक डाउन, समय से कर ले जरूरी खरीदारी
प्रथम 24 न्यूज़ डेस्क
गोरखपुर मंडल ब्यूरो/ रामप्रसाद चौरसिया
लखनऊ
उत्तर प्रदेश राज्य में पुर्ण लॉक डाउन की तैयारी पूरी हो रही है, यह निर्णय आज देर शाम को उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण संख्या को लेकर लिया गया है। जिसकी घोषणा सूबे के मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी ने किया है, बताया जा रहा है कि इस लॉक डाउन में बाजार मार्केट पूरी तरह बंद रहेंगे, वही उत्तर प्रदेश के जनता से कहा गया है कि जरूरी सामानों की खरीदारी कल यानी 10 जुलाई दिन शुक्रवार दिन में कर ले, यह लॉक डाउन 10 जुलाई शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू होगा।
यूपी में कल रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का आदेश पारित, शासन व स्वास्थ्य महकमा ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने की कोशिश के तहत मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी ने आदेश जारी किया। इस दौरान सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाज़ार, हाट, गल्ला मंडी और कार्यालय बन्द रहेंगे। हालांकि इस बार आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नहीं। वही निर्माण कार्य जारी रहेगा।
Post a Comment