केक काटकर मनाया गया प्रिंसेज श्रीनिका का जन्मदिन
नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज।
नौतनवा नगर के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुधाकर जायसवाल एवं श्रीमती ज्योत्स्ना जायसवाल की पुत्री कुमारी प्रिंसेज श्रीनिका का पांचवे जन्मोत्सव को शनिवार को देर शाम मुख्य मार्ग पर स्थित लालाबाबू कंपाउंड में धूमधाम से मनाया गया।
इस जन्मोत्सव समारोह में नौतनवा के सभी गणमान्य नागरिक परिवारजन और मित्रगण उपस्थित हुए, सभी ने बिटिया प्रिंसेज श्रीनिका को आशीर्वाद दिया और ढेर सारी उपहार भेंट किया। बच्चों के लिए विशेष खेल और खाने पीने की व्यवस्था की गई थी
जिससे बच्चे बेहद खुश नजर आए प्रिंसेज श्रीनिका ने केक काटा और सभी ने मिलकर इस खास मौके को भक्ति भाव और उत्साह के साथ मनाया।
Post a Comment