नेपाल और भारत पटवा समाज द्वारा संयुक्त होली मिलन समारोह भैरहवा में सम्पन्न
प्रतिनिधि: असलम खान
सोनौली महराजगंज।
भारतीय श्री पटवा वैश्य महासभा और नेपाल पटवा समाज कल्याण समिति नेपाल द्वारा भारत और नेपाल के पटवा समाज का भब्य होली मिलन समारोह नेपाल के भैरहवा स्थित एक होटल में भब्य रूप से मनाया गया।
इस मौके पर भारत से चलकर नेपाल पहुचे राजू पटवा ने बताया कि, यह अनूठा व बेहतरीन पहल एक बड़ी संगम का कार्य कर रहा है जो भारत और नेपाल के पटवा समाज के सर्वागीण विकाश को अग्रसर है।
इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाओं ने शिरकत की, वही कार्यक्रम स्थल पर नेपाल के झंडे के साथ भारत का तिरंगा भी अपनी शान से नजर आया जो कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहा था।
राजू पटवा ने बताया कि, इस कार्यक्रम में भारत के गोरखपुर, नौतनवा एवं सोनौली से जहा लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वही नेपाल के भैरहवा, लुम्बिनी, तौलियाहवा, बुटवल, दांग, शयन्जा आदि स्थानों से लोगो की भारी संख्या देखी गई जो ऐतिहासिक कार्यक्रम की रूप में देखा जा रहा है।
Post a Comment