पन्नादेवी एजुकेसन फाउंडेशन नौतनवा द्वारा बच्चों को किया पुरुस्कृत
PMN न्यूज़ एजेंसी।
सवादाता: राज पाण्डेय
नौतनवा नगरीय क्षेत्र में सक्रिय शैक्षणिक संस्थान पन्नादेवी एजुकेशनल फाउंडेशन ने अपने विद्यालय के होनहार छात्रों को पुरस्कृत करते हुवे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
बताते चले कि, नौतनवा में स्थित पन्नादेवी एजुकेशनल फाउंडेशन के 11वी के वार्षिक परीक्षा में धयात्री ने उच्चतम 520 अंक हासिल करते हुवे कीर्तिमान स्थापित किया वही 11वी के सभी छात्रों ने उच्चतम अंक हासिल कर अपना स्थान बनाया।
इस मौके पर संस्थान की डायरेक्टर मनीषा तुलस्यान और डायरेक्टर निकिता तुलस्यान ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और छात्रों को बधाई दी।
Post a Comment