जिला संयुक्त चिकित्सालय सिद्धार्थनगर परिसर में 7वां जन औषधि दिवस मनाया गया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिला संयुक्त चिकित्सालय सिद्धार्थनगर परिसर में 7वां जन औषधि दिवस मनाया गया


सिद्धार्थनगर ब्यूरो: स्मिता मिश्रा

7वां जन औषधि दिवस बड़े ही धूमधाम मनाया गया। समारोह का संचालक अमित कुमार पाण्डेय ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय सांसद जगदंबिका पाल रहे, 7वां जन औषधि दिवस समारोह जिला अधिकारी सिद्धार्थनगर के देख रेखा में बड़े ही कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व विधायक विनय वर्मा ने जन औषधि दिवस के मौके पर जन औषधि के बारे में विस्तार से जानकारी दीं और कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों की समस्याओं को देखते हुए यह योजना लाया।

इसी क्रम में मुख्य अतिथि माननीय सांसद जगदंबिका पाल ने बोलते हुए कहा माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने स्वास्थ्य से संबंधित क्रांतिकारी योगदान किया,जन औषधि में जो दवा 135रूपये में मिलती है वही दवा प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र पर मात्र 35 रुपए में उपलब्ध है, प्रधानमंत्री ने गरीबों का दर्द, गरीबों की समस्याओं को देखते हुए यह योजना चलाई ताकि गरीबों की मदद हो सके, सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि डब्लू एच ओ ने जन औषधि को प्रमाणित किया है कि यह दवाइयां ब्रांडेड से भी अच्छी हैं।

सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि हमारे अधिकारी बधाई के पात्र हैं कि इन्होंने अपने दायित्वों का इस योजना में बखूबी निभाया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.