महाकुंभ घटना से जुड़ी फर्जी खबर फैलाने वालो पर गिरी गाज: सात सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज
PMN न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली डेक्स।
यूपी पुलिस ने शोसल मीडिया और पोर्टल के सात लोगो के खिलाफ लिखा मुकदमा
यूपी पुलिस ने महाकुंभ को बदनाम करने के लिए अफवाहें और फर्जी खबरें फैलाने के आरोप में बड़ी कार्यवाही करते हुवे 7 शोसल साइट्स पर FIR दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में है।
बताया गया है कि कुछ ऐसे लोग है जो फेसबुक पर चल रही युवको की रील को बढ़ा चढ़ा कर आवाज की डबिंग करते हुवे एक ही वीडियो को एडिटिंग कर कई बार शेयर कर दुर्घटना को बड़ी घटना बनाने और महाकुंभ को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है।
सूत्र बताते है कि, अभी कुछ ऐसे अन्य लोगो की भी लिस्ट पुलिस बना रही है जो अफवाहों को हवा देने का काम कर रहे थे। उन सभी एकाउंड को आईटी सेल ट्रेस कर उनकी जानकारी जुटा रही है।
Post a Comment