अमेरिका के एक संस्था ने विश्व मे कोरोना नियंत्रण पर रिसर्च किया, covid-19 वायरस नियंत्रण में सबसे आगे:-भारत
👉 विश्व ने माना भारत का लोहा, अमेरिकन सर्वे
Editor zoon...उमाकान्त मद्धेशिया
प्रथम 24 न्यूज़ मीडिया नेटवर्क।
अमेरिकन संस्था मॉर्निंग कंसल्ट के द्वारा कोरोना वायरस ccovid-19 पर किये गए नियंत्रण सर्वे में भारत का नाम सबसे ऊपर है। सर्वे में यह भी बताया गया है कि दुनिया की 20 प्रतिशत आबादी वाले देश भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह कार्य किया वह काबिले तारीफ है। सर्वे में यह भी बताया गया है कि, दुनिया में कोरोना संक्रमण का दंश झेल रहे और देशो में अभी भी भारी संख्या पॉजिटिव की देखी जा रही है।
जबकि भारत के प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में भारत में कोरोना वायरस पर काफी नियंत्रण किया गया है, जो अन्य किसी देश मे नही हो पाया है। रिसर्चर में कोरोना वैश्विक महामारी को नियंत्रित करने में दुनिया के नेताओं को पछाड़ते हुए भारत के पीएम मोदी जी पहले पायदान पर पहुंच गए हैं।
#ModiLeadingTheWorld
इस सम्बंध में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने पीएम व देश वासियों को ट्वीट कर शुभकामनाएं व बधाई दी।
Post a Comment