फरार दस हजारी ईनामी मोस्टवांटेड शकील खान के साथ 2 गुर्गे गिरफ्तार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

फरार दस हजारी ईनामी मोस्टवांटेड शकील खान के साथ 2 गुर्गे गिरफ्तार


PMN न्यूज़ एजेंसी।
सुल्तानपुर जिला रिपोर्ट।

पुलिस थाना सुल्तानपुर की टीम ने 10000 (दश हजार) के मोस्टवांटेड लिस्ट में फरार चल रहे ईनामी बदमाश को उसके दो साथियों सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। मोस्टवांटेड इनामी बदमाश दो प्रकरणों में फरार चल रहा था।

प्राप्त खबर के मुताबिक सुल्तानपुर जिले के थाना पुलिस टीम द्वारा ईनामी / फरार आरोपियों की पतारसी लगातार की जा रही थी, इसी तारतम्य में पुलिस टीम द्वारा अपराध क्रमांक 04/2025 धारा 11 (1) घ पशु क्रूरता अधिनियम एवं 4,6,9 गौ वंश वध अधिनियम के आरोपी शकील खान पिता लईक खान उम्र 32 साल निवासी ग्राम भौरासा जिस पर पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा 10,000 /- का इनाम घोषित है को गिरफ्तार किया गया। साथ ही पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण के अन्य दो आरोपी लल्लू जावेद खान पिता रूआब खान उम्र 27 साल निवासी ग्राम भौरासा एवं रामसिंह पिता सूरज सिंह खैरवार उम्र 50 साल निवासी ग्राम भौरासा थाना बैरसिया जिला भोपाल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

आरोपी शकील खान का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन द्वारा टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.