3 कोरोना मरीज और मिले--जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार
3 कोरोना मरीज और मिले--जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट=============================
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत जाँच हेतु प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की जांच रिपोर्ट में 3 नमूना और पॉजिटिव पाये गये है, जिसमें एक मरीज बुआपार करबला टोला सिसवा तथा 2 मरीज सी एच सी रतन के निवासी है इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 242, कोरोना सक्रिय मामले 83 तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 156 हो गई है।
Post a Comment