सिरोही जिलें के 129 स्काउट गाइड रोवर रेंजर राज्य पुरस्कार के लियें चयनित
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही-राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर से प्राप्त सूचनानुसार सिरोही जिलें के 129 स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर राज्य पुरस्कार अवार्ड के लियें चयनित हुयें है।
सी.ओ. स्काउट एम.आर. वर्मा ने बताया कि राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर अभिशंषा शिविर माह अक्टुबर व नवम्बर में आयोजित कियें गयें थें। जिसमें जिलें के 129 स्काउट गाइड व रोवर रेंजर राज्य पुरस्कार अवार्ड के लियें चयनित हुयें है। जिनका जिला मुख्यालय सिरोही में अवार्ड समारोह आयोजित कर राज्य पुरस्कार अवार्ड वितरण कियें जायेंगें।
Post a Comment