बिजली को लेकर हाहाकार: जिम्मेदार हुवे फरार, विद्युत आपूर्ति का दावा हुआ फेल, खुली नगर की पोल
सोनौली महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत का तमगा ओढ़े सरहदी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक संवेदनशील कस्बा में विद्युत आपूर्ति को लेकर जो हिलाहवाली का खेल चल रहा है उस पर से धीरे धीरे अब पर्दा उठाने लगा है, दावा था कि, नवंबर 2024 से विद्युत आपूर्ति 18 से 20 घण्टे दी जाएगी मगर 2025 का मई माह भी निकल गया।
ज्ञात हो कि, नगर पंचायत सोनौली में जर्जर विद्युत व्यवस्था को लेकर नामचीन अखबार ने नवंबर माह के दावे की खबर परोसकर खूब वाह वाही लूटी, मगर जब मई 2025 भी निकल गया तो उसकी आँखों की धुंध अभी तक उस वाह वाही से मुक्त नही हुआ।
जानकारी देते चले कि, अंतरराष्ट्रीय स्तर का बाजार सोनौली भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित है, जहा से हजारों की, संख्या में देशी विदेशी पर्यटकों का आवागमन होता रहता है, वही यह बॉर्डर तस्करो का सबसे प्रिय बार्डर में सुमार है, इस बॉर्डर से गैर जनपदीय तस्करो ने डेरा डाल अपना कारोबार कर रहे है, वही बात करे नगर में व्याप्त व्यवस्था की तो सबसे बड़ी समस्या बिजली और पानी है, जिसमे लोगो को पानी मिलने से रह जबकि बिजली आपूर्ति तो गांव से बद्दतर है।
वही बढ़ते तापमान में लोगो की शब्दो से गर्म लिखावट भी पिघलती जा रही है जिस कारण नगर के सत्तासीन तक ना तो समस्याओं से जुड़े शब्द पहुच रहे ना ही उनकी लिखी कोई वाक्या उन्हें नजर आ रही है, यही कारण है कि, नगर पंचायत सोनौली की समस्या जस की तस बरकरार है।
Post a Comment