लोकप्रिय समाजसेवी सोनू साहू ने नौतनवा के नंदलाल जायसवाल को दी जन्मदिन की बधाई
PMN NEWS AGENCIES
सोनौली महराजगंज।
नगर पंचायत सोनौली के सबसे लोकप्रिय और युवा समाजसेवी सोनू साहू के अथक प्रयास ने नगर को एक नया जुनून और एक नया अध्याय लिखने को मजबूर कर दिया, आज युवाओ में खासे लोकप्रिय सोनू साहू ने अनेको बार नगर के गरीब अवाम के लिए सहयोग करते रहे है, वही आज सोनू साहू ने नगर पालिका नौतनवा निवासी व्यापारी को जन्मदिन की बधाई देने उनके कक्ष पहुच शुभकामनाएं व्यक्त करते हुवे स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
बताते चले कि, नगर पंचायत सोनौली के सबसे युवा नेता और समाजसेवी के रूप में सोनू साहू ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है, जो किसी और नेता को मवस्सर नही हो सका है, सोनू साहू गरीब जनता में जहा अपनी हर संभव सहयोग करते है वही युवाओं के लिए एक प्रेरणा के स्रोत भी बन गए है।
परिवारिक सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, अगली निकाय चुनाव में चेयरमैन पद हेतु सोनू साहू की दमदार भूमिका देखने को मिल सकती है, हालांकि इस बारे में सोनू साहू ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।
नगर पंचायत सोनौली के 14 वार्डो के युवाओं में चर्चाओं का बाजार गरमाया हुआ कि, इस बार सोनू साहू ही बनेंगे चेयरमैन सोनौली।
Post a Comment