16 कोच, 150 की सुपर स्पीड की गवाह बना नौतनवा रेलवे स्टेशन: मौका था वन्दे भारत ट्रेन का ट्रायल
नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा।
नौतनवा महराजगंज
गोरखपुर से 16 कोच के साथ 150 की सुप्रीम स्पीड में नौतनवा रेलवे स्टेशन पहुची वंदे भारत ट्रेन के चालक का नौतनवा नगर पालिका चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी ने बुके दे कर स्वागत किया।
बताते चले कि, वंदे भारत ट्रेन का आज गोरखपुर नौतनवा रूट पर ट्रायल किया गया जिसकी स्पीड 150 किमी प्रति घण्टा दर्ज किया गया, इस दौरान नौतनवा रेलवे स्टेशन वंदे भारत ट्रेन 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन के प्रथम आगमन पर चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी ने अपने सभासद व सहयोगियों के साथ स्टेशन पर पहुँचकर लोको पायलट देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं सुनील कुमार भारती को माला पहनकर बूके देकर स्वागत किया।
इस मौके पर वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए ज्यादा संख्या भीड़ उमड़ पड़ी और लोग उत्साहित दिखे
चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन देश के बड़े महानगरों के लिए चलाया जा रहा है नौतनवा सीमावर्ती क्षेत्रों में आना हम सभी के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने बताया कि यहां ट्रेन अभी ट्रायल के लिए चलाया गया है यदि सब कुछ सफल रहता है तो जल्द ही नौतनवा से प्रयागराज के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की संभावना है।
इस दौरान सभासद धर्मात्मा जायसवाल, अनिल मद्धेशिया, राकेश जायसवाल, अनिल जायसवाल, अशोक रौनियार, लल्लू जायसवाल, मनीष बेरीवाल, निखिल गोयल, सहित आदि लोग मौजूद रहें।
Post a Comment