पोखरी में उतराती मिली युवती का शव
✒️ रविवार को भोर से ही गायब थी युवती
तहसील प्रभारी फरेंदा, से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मधुकरपुर महादेवा में सोमवार की दोपहर एक पोखरी में 19 वर्षीय युवती का शव कुछ ग्रामीणों ने देखा तो यह सूचना आग की तरह फैल गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई गांव निवासी सीमा उर्फ प्रतिमा उम्र 19 वर्ष पुत्री स्व0 उमेश गुप्ता रविवार की सुबह अपने घर से निकली थी किंतु वापस घर नहीं पहुंची,बेटी के घर न पहुंचने पर मां व्याकुल हो उठी गांव के इधर-उधर जब पता की तो बेटी का कहीं पता नहीं चला मृतिका के फूफा मनोज द्वारा रविवार की दोपहर पुरंदरपुर थाने में गुमशुदगी की सूचना दी गई थी। सोमवार की दोपहर पोखरी से जब पुलिस की मौजूदगी में शव बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान सीमा उर्फ प्रतिमा के रूप में हुई मृतिका की मां माया छाती पीट-पीटकर दहाड़ मारने लगी अन्य भाई बहनों के भी दशा देख उपस्थित भीड़ की भी आंखों में आशु उमड़ पड़े उपस्थित ग्रामीणों ने मौत के कारण को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए किंतु मौत का असली वजह क्या है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है शव देखने से उसके शरीर पर कहीं भी किसी प्रकार की चोट के निशान नजर नहीं आए बल्कि नाक से खून की कुछ बूंदें जरूर स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं चूंकि पुरंदरपुर क्षेत्र में 2 गांव कोरोना हाटस्पाट हो ने की वजह से प्रशासन का आला अधिकारी भी क्षेत्र में घूम रहे थे सूचना पाकर एएसपी महाराजगंज , एसडीएम व सीओ फरेंदा मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। शव थाने पर ले जाया गया।
![]() |
[मृतक का फाइल फोटो] |
इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष पुरंदरपुर शाह मोहम्मद ने कहा कि विधिक कार्रवाई की जाएगी फिलहाल शव पीएम के लिए भेजा जा रहा है।
Post a Comment