स्काउटर लक्ष्मण को नाइट मैराथन में पदक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

स्काउटर लक्ष्मण को नाइट मैराथन में पदक



संवाददाता रणजीत जीनगर

राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मारवाड़ जंक्शन के स्काउटर लक्ष्मण कुमार को अहमदाबाद पिंक 10 के चैलेंज को फिनिश करने पर पदक मिला। ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता एवं महिला सुरक्षा सम्मान एवं महिला रात में सड़कों पर सुरक्षित महसूस कर सके इस उद्देश्य को लेकर पिंक नाइट रन के तीसरे संस्करण का आयोजन साबरमती रिवरफ्रंट के किनारे किया गया जिसमें देश के कई हिस्सों से धावकों ने भाग लिया।

लक्ष्मण कुमार स्काउटिंग कैंपों में रूचि रखने के साथ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुड़ा दुर्जन में अध्यापक पद पर कार्यरत हैं।

हाल ही में क्रॉस कंट्री रन एवं एयू जयपुर मैराथन में भाग लिया था। अब वे राजकोट नाइट मैराथन में भाग लेंगे। लक्ष्मण कुमार भागली ग्राम बाली तहसील के मूलनिवासी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.