नेपाल सरकार ने पलायन रोकने को लेकर दिए कड़े निर्देश, श्रम परमिट मानदंड पूरा नही करने वालो का वीजा निरस्त करने का आदेश
प्रथम मीडिया नेटवर्क के खबर का असर, जागी नेपाल गृह मंत्रालय: अप्रत्यक्ष रूप से वीजा निरस्तीकरण के कार्य मे तेजी
काठमांडू डेक्स।
बताते चले कि, बिगत 6 माह से एक तरफ नेपाल सरकार जहा एशियन न्यूज़ वर्ल्ड में अपनी लगातार उपस्थिति बनाने वाली भारतीय न्यूज़ एजेंसी की लगातार पलायन की खबर से खफा चल रही थी, वही अब सत्यता को अपनाते हुवे अपनी कमी को मान लिया है, प्रथम मीडिया नेटवर्क की प्रथम 24 न्यूज़ (हिंदी) यूनिट ने नेपाल से युवाओं के पलायन की खबर को सर्वप्रथम प्रकाशित किया था, जिसके बाद प्रथम 24 न्यूज़ पर लगातार नेपाल पलायन की खबर को पब्लिसिटी किया गया।
नेपाल से युवाओं का पलायन लगातार जारी है, वही गृहमंत्रालय सूत्र की माने तो सरकार के पास पलायन रोकने के लिए कोई विकल्प नही बचा है, इस कारण नेपाल सरकार ने लोगो से अपील करती नजर आ रही है, बताया जा रहा है कि, नेपाल सरकार पलायन रोकने में विफल होने पर अब अपील कर रही है कि, श्रम परमिट मानदंड पूरा करने के बाद ही विदेश जाएं, लेकिन सरकार की बात अपने जगह है और लोगो की जरूरत अपने जगह बनी हुई है।
बैंकाक में नेपाली दूतावास ने बैंकाक सरकार के निर्देश के अनुरूप बताया कि, नेपालियों को अपने देश छोड़ कर विदेशी रोजगार के लिए आवश्यक श्रम परमिट मानदंडों को पूरा किए बिना लोगों को विदेश यात्रा की अनुमति न दी जाए। वही नेपाली दूतावास ने बैंकाक सरकार से विदेशी रोजगार प्रक्रिया का पालन करने का आग्रह किया है, क्योंकि उसे कंबोडिया, लाओस, म्यांमार और थाईलैंड जैसे देशों में फंसे नेपाली नागरिकों को बचाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
हाल ही में दूतावास ने थाई सरकार की सहायता से म्यांमार के मेवाड़ी से ऑनलाइन ठगी में लिप्त दो नेपाली नागरिकों को बचाकर वापस नेपाल भेज दिया। दूतावास ने चेतावनी दी है कि विदेशी रोजगार के लिए जल्दी और आसानी से बहुत सारा पैसा कमाने के किसी भी प्रलोभन में न आएं, न ही किसी भी अवैध प्रक्रिया में शामिल हों।
दूतावास ने सभी नेपाली नागरिकों से अपील की है कि वे विदेश में रोजगार के लिए केवल आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं से गुजरें, ताकि किसी भी अप्रत्याशित समस्या से बचा जा सके।
Post a Comment