नौतनवा बचपन प्ले स्कूल में मनाया बड़े ही धूमधाम से शिवरात्रि पर्व
बच्चों को अपने अंदर दया और करुणा की भावना रखने को किया प्रेरित...डायरेक्टर अंजलि
नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज
बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने शिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर बच्चों को शिव जी के बारे में विस्तार से बताया गया।
बच्चों को शिव जी के अलग अलग नाम से परिचित कराया शंकर, शम्भू, कैलाशनाथ, महादेव, रूद्र,महेश, आशुतोष, नीलकंठ, गंगाधर आदि बच्चों को हर नाम से सम्बंधित कहानी सुनाई गयी बच्चों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की और उनका आशीष लिया।
बच्चों का परिचय डमरू, त्रिशूल, बेलपत्र, रुद्राक्ष आदि से कराया शिव जी की सवारी नंदी जी के बारे में भी बताया। बच्चों ने शिवमय होकर नृत्य किया
डायरेक्टर अंजली ने सभी को पर्व की बधाई दी और सबको महादेव से प्रेरित होने के लिये कहा उन्होंने बच्चों को अपने अंदर दया और करुणा की भावना रखने को कहा बड़ा होने के लिये हमें बड़ो जैसा कर्म भी करना चाहिये जैसे महादेव करते है इस तरह के आयोजन से हम बच्चों को अपनी सभ्यता और संस्कृति से परिचित कराते और बच्चों का सम्पूर्ण विकास करने का पूर्ण प्रयास करते है।
Post a Comment