श्री बजरंग बली मूर्ति के 18 वां स्थापना दिवस पर बड़े ही धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

श्री बजरंग बली मूर्ति के 18 वां स्थापना दिवस पर बड़े ही धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव


नगर प्रतिनिधि विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज 


मां बनैलिया मन्दिर प्रांगण में मंगलवार को श्री बजरंग बली मूर्ति के 18वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम श्रद्धा विश्वास के साथ मनाया गया 

इस अवसर पर बजरंग बली मूर्ति के श्रृंगर पूजन अर्चना कर सुंदर कांड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। गोरखपुर से अम्बिका तिवारी व दीपक त्रिपाठी के टीम ध्दारा सुन्दर कांड हनुमान चालीसा की प्रस्तुति हुई।



मुख्य यजमान संजय अग्रवाल सपत्नि व राज सिंह सपत्नि के साथ पूजन अर्चन  आरती हवन कर भक्तों में महाप्रसाद वितरित किया गया, भजन सम्राट नन्दू मिश्रा के हनुमान जागरण टीम द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति देख उपस्थित सभी भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

इस दौरान पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह दयाराम जायसवाल ज्वाला शुक्ला दुर्गा मद्धेशिया प्रमोद चंचल अलोक जोशी गौतम जोशी मंदिर पुजारी जितेंद्र पाण्डेय यमलाल बाबा विनोद बाबा सुरज सहित बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.