पररशुराम मंदिर के प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम मनाया गया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पररशुराम मंदिर के प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम मनाया गया


नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज।

मां बनैलिया समय माता मन्दिर प्रांगण स्थित शनिवार को परशुराम मंदिर के प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी व समाजसेवी ज्वाला शुक्ला ने विधि विधान से पूजन अर्चना कर नगर के सुख समृद्धि की कामना की प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर भगवान परशुराम के समस्त मंदित बाबा ब्राह्मणो ने पूजा अर्चना कर  भक्तो में प्रसाद वितरण किया।

इस दौरान अवधेश चौबे रवि त्रिपाठी मंदिर पुजारी जितेंद्र पांडेय राहुल दूबे नितेश मिश्रा अनिल जायसवाल आशुतोष त्रिपाठी उमेश मणि त्रिपाठी सुनील त्रिपाठी, यम लाल बाबा, विनोद बाबा सहित आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.