देशी शराब की दुकान से दरवाजा तोड़कर 12 पेटी शराब चोरी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

देशी शराब की दुकान से दरवाजा तोड़कर 12 पेटी शराब चोरी


अरविन्द कुमार सिंह
पनियरा (महराजगंज)

  पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पनियरा बड़वार रोड पर स्थित देशी शराब की दुकान से चोरों ने 12 पेटी शराब की चोरी की है। शराब की दुकान का मुनीब ने पनियरा थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

   मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम सभा सिसवां मुंशी निवासी सुनील गुप्ता उक्त देशी शराब की दुकान का मुनीब है जो अपने दिए तहरीर में लिखा है कि   लॉक डाउन के दौरान दुकान बंद कर घर पर रह रहा था तभी सोमवार की सुबह किसी ने दुकान का दरवाजा टूटने की खबर मोबाइल पर दिया जो सुबह लगभग 6:40 बजे दुकान पर पहुचा तो दरवाजा खुला हुआ है जब दुकान में रखे शराब की पेटी के स्टॉक से मिलान किया तो पता चला कि इसमें से 12 पेटी शराब गायब है । उसने अपने दिए तहरीर में लिखा है ।
 मौके पर सूचना पाकर पहुची पनियरा पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.