कुख्यात वन माफिया मकोल मुठभेड़ में गिरफ्तार
जंगल में घेर कर वन विभाग की टीम ने की कार्यवाई
स्टेट व्यूरो एन ए खान
गुरुवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक वन अपराधी जंगल में पेड़ काट रहा है, जिसके खिलाफ वन विभाग में दर्जनों मुकदमें दर्ज है, सूचना पर विश्वास कर पहुंची वन विभाग के कर्मियों ने उसे घेर लिया, वन माफिया बचने के लिए वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया जिसमें दो वन कर्मी घायल हो गए लेकिन अपराधी को पकड़ लिया गया।
एसडीओ अनुराग तिवारी ने बताया कि गुरुवार को सुबह रेंज अधिकारी अनुराग आनंद के द्वारा एक टीम गठित किया गया इसमें पुलिस विभाग की टीम और वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे, मकोल नाम का हिस्ट्रीशीटर है, इस के खिलाफ वन विभाग में दर्जनों से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जब उसको पकड़ने गए वन विभाग की टीम वन टांगिया के लोगों ने हमला कर दिया जिसमें एक वन दरोगा और एक डिप्टी रेंजर को भी चोटें आई हैं।
हिस्ट्रीशीटर मकोल को गिरफ्तार कर लिया गया, उसके घर से कुछ बोटे व शिकार करने का औजार बरामद किया गया। विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेजा गया।
Post a Comment