छापेमारी में सोनौली के तीन अवैध गोदाम सील: तलाश में जुटी पुलिस, तस्करो में मचा हड़कंप
सोनौली महराजगंज।
बीती शुक्रवार की रात करीब सात बजे तस्करी की सूचना पर नायब तहसील नौतनवा नौतनवा सौरभ श्रीवास्तव और थाना प्रभारी अंकित सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सोनौली कस्बे में छापेमारी कर तीन अवैध गोदाम को सील कर दिया है।
विदित हो कि, भारत नेपाल बॉर्डर के सोनौली कस्बे में दर्जनों की संख्या में तस्करी का गोदाम काफी सुर्खियों में चल रहा था, इस दौरान बीती रात के छापेमारी के बाद तस्करो के गैंग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि, उक्त छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने तीन गोदामों को सील कर उनके मालिको के तलाश में जुट गई है।
तहसील सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि, आज शनिवार को एक व्यक्ति ने एक गोदाम की जिम्मेदारी ली है जबकि अभी तक दो गोदामों के स्वामी अंडरग्राउंड है। पुलिस के इस छापेमारी में तस्करो के गिरोह में हड़कंप मचा हुआ है।
Post a Comment