SONAULI BREAKING: सरकारी भूमि पर दबंगई से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

SONAULI BREAKING: सरकारी भूमि पर दबंगई से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन


☆ जेसीबी और 20 ट्रैक्टर ट्राली से किया जा रहा खनन ☆ जेसीबी छोड़ चालक हुआ फरार


सोनौली महराजगंज।

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के केवटलिया गांव इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट के पीछे सरकारी भूमि पर दबंगो द्वारा जेसीबी मशीन लगा कर अवैध खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक माह से बड़ी बड़ी मशीन लगा कर मिट्टी निकाली जा रही है। जिसके कारण करीब दो एकड़ में 20 फूट के गड्ढे हो गए है।

गांव के रास्ते 24 घण्टे ट्रैक्टर चलने से किसान और भूस्वामी परेशान है। खनन माफिया रात में किसी के भी खेत और प्लाट से मिट्टी खोदकर ले जाते हैं। बालू और मिट्टी के अवैध खनन को लेकर शासन सख्त है, लेकिन कोतवाली क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन दबंगई से हो रहा है।

सीमावर्ती क्षेत्र के गांव केवटलिया, शेख फ़रेन्द्रा, गनवरिया, श्याम काट, लक्ष्मीनगर नगर में खनन माफिया नदी के किनारे सरकारी भूमि मिट्टी खोदकर ले जाते हैं। ग्रामीणों के विरोध पर झगड़ा करते हैं और धमकाते हैं।

वही केवटलिया के आईसीपी के पीछे खनन माफियाओं ने तो सरकारी जमीन को ही खोद कर करोड़ो की मिट्टी निकाल ली है। इसके लिए दो जेसीबी और 20 ट्रैक्टर ट्राली को मिट्टी के ठुलाई के लिए लगाया गया है। ट्रैक्टर के दिन रात चलने से स्थानीय वासी भी काफी परेशान है। विरोध करने पर खनन करने वाले उनसे झगड़ा करने लगते हैं।

इस सम्बंध में नायब तहसीलदार नौतनवा सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि सोनौली आईसीपी के पीछे मिट्टी खनन की जानकारी नही है। जांच कर कार्यवाही किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.