भारत-नेपाल के उच्चाधिकारियों की कोऑर्डिनेशन लेबल की बैठक सम्पन्न
सोनौली महराजगंज।
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ एवं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वृहस्पतिवार की दोपहर भारत एवं नेपाल के उच्चाधिकारियों की कोऑर्डिनेशन कमेटी की एक बैठक सोनौली सीमा से सटे नेपाल के भैरहवा में आयोजित की गई। जिसमें भारत के महराजगंज व सिद्धार्थनगर जनपद एवं नेपाल के रूपंदेही, कपिलवस्तु एवं नवलपरासी जिले के प्रशासन, पुलिस एवं विभिन्न सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों ने हिस्सा लिया।
बैठक के दौरान सीमा की सुरक्षा, अपराधियों पर नियंत्रण और अपराध रोकथाम सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए कई बातों पर सहमति बनी और सूचनाओं के आदान-प्रदान के जरिए सीमा की सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर एक दूसरे का सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई गई।
महराजगंज के जनपद जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि बैठक का मुख्य मुद्दा बॉर्डर क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। सुरक्षा को लेकर नेपाल के अधिकारियों ने पूरा सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई है।
नेपाल के रूपंदेही जिले के जिलाधिकारी गणेश अर्याल ने बताया कि बैठक का मुख्य मुद्दा बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा व अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाना था इसके साथ ही अयोध्या में आयोजित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बॉर्डर के सुरक्षा मुद्दे पर चर्चा हुई। जिसमें दोनों देशों के सुरक्षा एजेन्सी मिलकर बॉर्डर क्षेत्र में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर प्रतिबद्धता जताई गई।
बैठक में जिलाधिकारी महाराजगज अनुनय झा,एस पी सोमेंद्र मीना,सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल,एस पी प्राची सिंह,नौतनवा एस डीएम मुकेश सिंह,निचलौल एस डीएम सत्यप्रकाश मिश्रा,कस्टम डीसी वैभव सिंह,सुप्रिटेंड एस के पटेल सहित 22वी, 66वी और 43वी एस एस भी के कमांडेंड मोजूद रहे।
वही नेपाल के रूपेंदही सीडीओ गणेश आर्यल,कपिलवस्तु सीडीओ विश्व प्रकाश आर्यल, नवल पराशी के सीडीओ प्रकाश देवकोट सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment