सोनौली: सील गोदाम में मिला अवैध राइस ब्रान, पुलिस ने किया जब्त - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली: सील गोदाम में मिला अवैध राइस ब्रान, पुलिस ने किया जब्त


नौतनवा तहसील प्रशासन ने सील किया था 3 गोदाम


सोनौली महराजगंज।

शुक्रवार की रात अवैध गोदाम से तस्करी होने की सूचना पर पहुचे नायब तहसीलदार नौतनवा और सोनौली पुलिस की सयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए सोनौली कस्बे में तीन गोदाम को सील कर दिया था। जिसका आवेदन मिलने के बाद रविवार की शाम प्रशासन और पुलिस की टीम ने सील गोदाम को खोल जांच किया, जिसमे दो गोदाम से तस्करी के लिए रखी गयी ब्रान बरामद की गई जबकि एक गोदाम से परचून का सामान बरामद हुआ।


बीती शुक्रवार की रात तहसील प्रशासन ने तस्करी की सूचना पर सोनौली कस्बे के तीन गोदामों पर छापेमारी की छापेमारी में टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। जिसमे माल के साथ ई-वे बिल बिना बिल का सामान, अंडर बिलिंग और फर्जी बिल की जांच किया गया। जिसमें ब्रान के कोई कागजात नही मिले। जबकि तीसरे गोदाम में परचून और कैंडी पाया गया। जिसका गोदाम स्वामी ने बिल बाउचर अधिकारियों को दिखाया। जिस पर टीम ने ब्रान को अपने कब्जे में लेकर कस्टम एक्ट के तहत कार्यवाही में जुट गई है।

इस सम्बंध में नायब तहसीलदार नौतनवा सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि, एक गोदाम से कैंडी सहीत अन्य सामान मिले है जिसका बिल बाउचर सही पाया गया जबकि दो गोदाम से ब्रान मिले है जिसका कोई बिल नही मिला सीज कर कार्यवाही किया जा रहा है।

तस्करी के अवैध गोदाम पर छापेमारी से तस्करो में एक तरफ जहां हड़कम्प मचा हुआ है वही कस्बे में सैकड़ो अवैध गोदामों की चर्चा खूब हो रही है, देखने वाली बात यह है कि, क्या इन्ही गोदामो से खानापूर्ती पूर्ण कर लिया जाएगा या बाकी के गोदामो की भी जांच होगी।

मजे की बात यह है कि, एक तरफ छापेमारी में तीन गोदामों से दो अवैध गोदाम में तस्करी और टैक्स चोरी का मामला आया है वही बताया जा रहा है कि, नेपाल बॉर्डर में राइस ब्रान जो कि, प्रतिबंधित प्रोडक्ट में सूचीबद्ध ऐसे में कई गोदाम सोनौली कस्बे के आज भी सक्रिय है। जिनमे कास्मेटिक, कपड़ा, महंगे जूता चप्पल सहित प्रतिबंधित सामानों को डम्प किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.