सोनौली: नौतनवा कस्टम की छापेमारी जुगौली से 21 बोरी चाइनीज लहसुन बरामद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली: नौतनवा कस्टम की छापेमारी जुगौली से 21 बोरी चाइनीज लहसुन बरामद


बॉर्डर स्पेशल रिपोर्ट
सोनौली महराजगंज।

ताबड़तोड़ छापेमारी से एक तरफ तस्करो में अफरातफरी का माहौल है, तो वही प्रशासनिक कार्यवाही से लगातार सोनौली बॉर्डर पर अवैध गोदामो पर अंकुश लगाने के क्रम में शानदार छापेमारी का रास्ता अपनाया जा रहा है, हालांकि लगातार छापेमारी में जनवरी  2025 के प्रथम माह में बीते सोमवार तक तीन गोदामो पर छापेमारी कर दो गोदामो के सामान को जब्त करते हुवे विधिक कार्यवाही किया गया इसी क्रम में आज एक बार फिर नगर के बिस्मिल नगर वार्ड 13 (जुगौली) में एक छिपे गोदाम में छापेमारी कर चायनीज लहसुन की बड़ी खेप बरामद करने में कामयाबी पाई है।

जानकारी देते चले कि, उक्त वार्ड श्यामकाट और नेशनल हाइवे से सीधा जुड़ा हुआ है, इसी मार्ग से भगवानपुर तक कई पगडंडियां नेपाल से लिंक है, जिससे तस्करो को काफी रियायत मिलती है। नौतनवा कस्टम विभाग की छापेमारी में भारी मात्रा में चायनीज लहसुन बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नौतनवा कस्टम ने सूचना के आधार पर नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नम्बर 13 विस्मिल नगर (जुगौली) में छापेमारी कर 21 बोरी लहसुन बरामद कर मामले की जांच कर रही है।

घटना बुधवार की रात आठ बजे की है जब तस्करी की सूचना पर नौतनवा कस्टम के अधिकारियों ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के विस्मिल नगर (जुगौली) स्थित एक मकान में नेपाल से तस्करी कर लायी गयी डम्प 21 बोरी चाइनीज लहसुन बरामद किया है।

कस्टम अधीक्षक एसके पटेल ने बताया कि 21 बोरी लहसुन बरामद कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.