अतिक्रमण हटाओ अभियान मामले में सिर्फ चेतावनी से चलाया जा रहा काम: सड़को पर जहा सजती है दुकानों का सामान
- सोनौली की सड़कों पर शोभा बढ़ाती दुकानों के सामान
- नाली के पटरी पर लगाई जाती है दुकानों के काउंटर और सामान
- अतिक्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन उदासीन: चेतावनी से चलाया जा रहा काम
सोनौली महराजगंज।
सलिखे से सजे दुकानों एवं बेतरतीब खड़े बाइको को लेकर नगर पंचायत सोनौली में एसडीएम नौतनवा की अगुवाई में थाना प्रभारी सोनौली, नगर ईओ सोनौली के मौजूदगी में सरहदी नगर पंचायत में कई बार अतिक्रमण अभियान चलाया गया मगर चेतावनी के बाद अतिक्रमण हटाने का अभियान ठंढ़े बस्ते में चला जाता है।
इसी क्रम में अभी पिछले माह भी स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया मगर सिर्फ चेतावनी से खानापूर्ति सम्पन्न हो गया, वही उसी माह के अंत मे 29 दिसंबर 2023 की शाम को फिर से अतिक्रमण अभियान चलाया था इस बार भी चेतावनी के बाद मामला ठंढ़े बस्ते में चला गया।
जबकि वही व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुवे स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से नगर पंचायत ईओ राहुल यादव के द्वारा नगर पंचायत में दो पार्किंग स्थल बनाये गए, जिसके बाद भी नगर में बाइक की लंबी कतारें व्यापारियों की लापरवाही व्यक्त करता नजर आता है।
इसी क्रम में आज बुद्धवार की शाम 6 बजे नगर के मुख्य कस्बे में एसडीएम नौतनवा मुकेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी अभिषेक सिंह एवं नगर पंचायत सोनौली के अधिशासी अधिकारी राहुल यादव ने नगर में भ्रमण कर अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को चेताया है।
Post a Comment