सोनौली: विधायक ने दिया पिपरहिया चौक को स्ट्रीट लाइट: जगमग हुआ महाकाल चौक...दीपक बाबा
सोनौली महराजगंज।
नगर के सबसे बड़े दुर्घटनाओं के चौक के रूप में प्रख्यात महाकाल चौक (पिपरहिया चौराहा) एसएसबी लिंक रोड पर सर्वप्रथम स्पीड ब्रेकर देकर दुर्घटना पर विराम लगा दिया, वही अब रात में जगमग हुआ चौक, स्थानीय लोगों ने जताई खुशी।
बताते चले कि, नगर पंचायत सोनौली के पूर्वी प्रवेश द्वार महाकाल चौक (पिपरहिया चौराहा) बेहद खतरनाक चौक में सुमार हो गया था, बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुवे नगर पंचायत सोनौली के वरिष्ठ समाजसेवी नेता दीपक बाबा के विशेष आग्रह पर नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने उक्त चौक पर उपस्थित होकर चौक के दोनों तरफ लिंक मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और स्ट्रीट लाइट की संतुति प्रदान करते हुवे बिगत दिनों पूर्व ही तत्काल प्रभाव से दीपक बाबा के देखरेख में स्पीड ब्रेकर बनवाया गया, वही चौक को स्ट्रीट लाइट का आश्वासन दिया था, जिसे आज लगा कर पूरा कर लिया गया।
स्ट्रीट लाइट लगने के साथ ही साथ आज चौक के दोनों तरफ लिंक मार्ग पर stop और ब्रेकर चिन्ह अंकित शाइन बोर्ड भी लगाया गया, इस मौके पर दीपक बाबा ने कहा कि, विधायक जी ने जनहित में जो वादा किया था उसे पूरा कर दिया।
स्ट्रीट लाइट का काम पूरा होते ही स्थानीय लोगों ने विधायक ऋषि त्रिपाठी और दीपक बाबा को बधाई दी।
Post a Comment