ना जमीन दिया ना पैसा लौटाया: महिला ने युवक पर लगाया गम्भीर आरोप - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ना जमीन दिया ना पैसा लौटाया: महिला ने युवक पर लगाया गम्भीर आरोप



परसा मलिक/नौतनवा महराजगंज।

जनपद के परसा मलिक थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है, मिले खबर के मुताबिक, एक दलित महिला से जमीन के पैसे लेने के दो वर्ष बाद भी जमीन नही लिखा गया, महिला ने युवक पर आरोप लगाया कि, पैसा या जमीन की मांग करने पर युवक जातिसूचक गालियों के साथ महिला से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है। वही परसा मलिक थाना पर कोई न्याय नही मिलने से महिला ने सीओ नौतनवा से न्याय के लिए गुहार लगाई है।

पीड़ित महिला मानकी पत्नी पिन्टू पासवान निवासी ग्राम- सेखुआनी पोस्ट जमुहानी थाना परसा मलिक निवासी ने बताया कि उसके गांव का ही एक युवक दुखरन पुत्र दुर्गा सहानी हमे दो ढिसमिल जमीन देने के नाम पर 22000 रुपया ले लिया जिसे दिए हुवे करीब दो वर्ष हो गया हम समूह से लोन लेकर युवक को पैसे दिए थे, मगर आज तक जमीन मुझे नही लिखा गया, जब पीड़ित ने पैसे या जमीन की मांग किया तो युवक ने दबंगई करते हुवे मुझे मारापीटा व मेरे साथ बदसलूकी की।
 
महिला ने बताया कि, इस संबंध में थाना प्रभारी परसा मलिक को आज से तीन दिन पहले ही तहरीर दे कर न्याय का गुहार लगाई  थी मगर कोई सुनवाई नही हुआ है।

महिला ने बताया कि, न्याय के लिए आलाधिकारियों तक जाएगी जब तक कि न्याय ना मिल जाएं। हालांकि इस सम्बंध में थाना परसा मलिक का पक्ष नही लिया जा सका है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.