सरकारी काम मे बाधा बन रहे तथाकथित नेता सोनौली महराजगंज। - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सरकारी काम मे बाधा बन रहे तथाकथित नेता सोनौली महराजगंज।


(PMN) प्रतिनिधि
सोनौली महराजगंज।

योगी सरकार की अति महत्वाकांक्षी बंदन योजना के तहत करोडों रुपए की लागत से नगर पंचायत सोनौली के 100 वर्ष पुराने प्राचीन कोटही माता मंदिर का सुंदरीकरण किया जा रहा है, जो एक लिंक मार्ग से राष्ट्रीय राजमार्ग में जुड़ा हुआ है।


इसी मार्ग पर सीमा शुल्क विभाग द्वारा कार्यालय निर्माण का कार्य जारी है। जिसको लेकर कुछ तथाकथित नेता कस्टम कार्यालय निर्माण में अवरोध उतपन्न कर रहे है। अवरोध के बाद मौके पर पहुचे कस्टम विभाग के डीसी वैभव कुमार, नायब तहसीलदार नौतनवा सौरभ श्रीवास्तव, और नगर पंचायत प्रशासन ने स्थिति का जायजा लिया।

नायब तहसीलदार ने कहा कि, सड़क की चौड़ाई 14 फीट है, मार्ग आवागमन में कोई अवरोध नहीं हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.