लखनऊ में कार ने कॉन्स्टेबल को उड़ाया: 24 घंटे में 5 हादसे, 3 मौतें; 150 की स्पीड से कार रेलिंग तोड़ती जनेश्वर मिश्र पार्क में घुसी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लखनऊ में कार ने कॉन्स्टेबल को उड़ाया: 24 घंटे में 5 हादसे, 3 मौतें; 150 की स्पीड से कार रेलिंग तोड़ती जनेश्वर मिश्र पार्क में घुसी


लखनऊ में 24 घंटे में 5 हादसों में 3 लोगों ने जान गंवा दी है। पहला हादसा जनेश्वर मिश्रा पार्क पर हुआ। यहां 150Km की रफ्तार पर दौड़ती कार रेलिंग तोड़ती हुई पार्क में घुस गई। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ। दूसरा- आलमबाग में अवध चौराहा के पास का है। यहां चौराहा पर खड़े एक कॉन्स्टेबल को रॉन्ग साइड से आ रही एक कार ने उड़ा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.