राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर का आयोजन
संवाददाता रणजीत जीनगर
रोहिड़ा:- राज्य सरकार निर्देशानुसार स्थानीय विद्यालय रा.उ. मा. वि.रोहिडा में राष्ट्रीय सेवा योजना NSS+2 का द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन शनिधाम पावन परिसर में आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता उप प्रधानाचर्चाय श्री महेशकुमार द्वारा की गयी। श्री प्रकाशचंद वैष्णव द्वारा स्वयं सेवकों आध्यात्मक जीवन से जोडते हुए सामाजिक जीवन की दक्षताओ पर विचार दिये।।
वार्ताकार रिटायर्ड व्याख्याता श्री ओम प्रकाश वैष्णव द्वारा स्वयंसेवकों की धूम्रपान, से मुक्त रहते हुऐ आलेले सदाचार, नैतिक गुणों तथा अपने चरिवार्य के गूरों की जानकारी प्रदान की। तथा धूम्रपान से होने वाली भयानक बीमारियों की जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम अधिकारी श्री चुन्नी लाल खेोटिन के नेतृत्व में मंदिर परिसर की साफ सफाई करवायी गयी । तत्पश्चात सभी खंय सेवकों को अल्पार किया गया करवाया गया। तत्पश्चात शिविर का समापन किया गया ।
Post a Comment