अयोध्या नगरी में श्रीराम लला प्राणप्रतिष्ठा का प्रथम वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अयोध्या नगरी में श्रीराम लला प्राणप्रतिष्ठा का प्रथम वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


सोनौली महराजगंज।

अंतरराष्ट्रीय बाजार सोनौली कस्बे में स्थित प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर में आज बाबा शिवनारायण दास जी महाराज के नेतृत्व में विश्वस्तरीय हिन्दू आस्था के केंद्र अयोध्या नगरी में प्रभु श्रीराम के प्राणप्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष पर भजन कीर्तन के साथ वर्षगांठ मनाया गया। वही कार्यक्रम को विशेष बनाते हाइवे मंदिर के महंत बाबा शिवनारायण दास जी महाराज ने दिन भर भक्तों में प्रसाद वितरण किया।

महंत जी ने बताया कि, सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में आगमन शुरू हो गया था, लोगो ने प्रभु को भोग लगा कर उनका ध्यान करते हुवे आशिर्वाद प्राप्त करते रहे, इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम के दर्शन कर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। महंत बाबा शिवनारायन दास ने बताया कि भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन के माध्यम से उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।

रिंकू बाबा ने बताया कि, शाम को दीप उत्सव और भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.