ससुराल आये व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ससुराल आये व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत



क्राइम रिपोर्टर वसीम खान की रिपोर्ट 

 पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटकम्हरिया टोला चौतरवा में ससुराल आये विजय कुमार पुत्र चुन्नी लाल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम उदितपुर टोला गिरधरपुर थाना फरेंदा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।मृतक के परिजन सूचना पाकर सोमवार की सुबह घटनास्थल पर आये।परिजनों ने तत्काल उक्त घटना को लेकर पुलिस को सूचित किया।सूचना पर पहुँची पुरन्दरपुर पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

जानकारी के अनुसार मृतक विजय कुमार जायसवाल रविवार की शाम को अपने ससुराल आया था।रात खाना खाकर सो गया जब सुबह हुई तो मृतका की पत्नी जगाने गई तो मृत देख शोर शराबा करने लगी।शोर सुन स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार राव ने बताया कि मृतक की मां की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रयवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.