हिन्दुओ की एकजुटता और उनके मिलाप से भड़के नेपाल सरकार ने धर्म गुरु श्री निवास आचार्य सहित कई धर्म गुरुओं को किया गिरफ्तार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

हिन्दुओ की एकजुटता और उनके मिलाप से भड़के नेपाल सरकार ने धर्म गुरु श्री निवास आचार्य सहित कई धर्म गुरुओं को किया गिरफ्तार

हिन्दुओ की एकजुटता और उनके मिलाप से भड़के नेपाल सरकार ने धर्म गुरु श्री निवास आचार्य सहित कई धर्म गुरुओं को किया गिरफ्तार


काठमांडू डेक्स।

हिन्दुराष्ट्र व राजशाही मिशन आन्दोलरित चिकित्सक दुर्गा प्रसाई के नेतृत्व में हुए आंदोलन में भाग लेने वाले आचार्य को पुलिस ने गौशाला से हिरासत में ले लिया है। जिससे नेपाल में माहौल काफी गरमा गया है।

नेपाल पुलिस के मुताबिक, हिन्दू धर्म गुरु श्री निवास आचार्य राजशाही और हिंदू धर्म की वकालत करते हुए नारे लगाए और पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने सख्ती अपनाते हुवे उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस का आरोप है कि, प्रसाई के समर्थक गौशाला में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, लोग गौशाला से रैली निकाली और सड़क पर सोकर प्रदर्शन करने लगे जिसके बाद यह कदम उठाया गया। हालांकि पुलिसिया कार्यवाही में जब पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करना शुरू किया तो प्रसाई भागने में सफल रहे।

हिन्दुओ की एकता व धर्म प्रचार से भड़के नेपाल सरकार ने झोंकी पूरी ताकत: विश्व पटल पर बदनामी से बचने के लिए धर्म गुरुओं को बनाया बंधक... धर्म गुरु श्री निवास आचार्य

जानकारी देते चले कि, नेपाल की राजधानी काठमांडू इस समय हिन्दू राष्ट्र व राजतंत्र की मांग में उलझ गया है, जिसके बाद नेपाल की सरकार ने हिन्दू नेताओ व धर्म गुरुओं को गिरफ्तार करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है, धर्म गुरु श्री निवास आचार्य राजशाही और हिंदू धर्म की वकालत करते हुए धार्मिक गुरुओं से आंदोलन में शामिल होने के लिए कहा तो आचार्य के साथ एक टीम विरोध जताने के लिए गौशाला पहुंच गई, पुलिस का दावा है कि उन्हें तब हिरासत में लेना पड़ा जब त्रिशूल लेकर पहुंची उनकी टीम ने पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया।

हालांकि गौशाला में एकत्रित धर्म गुरुओं पर नेपाल पुलिस ने जम कर लाठियां बरसाते हुवे जबरन धर्म गुरुओं व अन्य लोगो को गिरफ्तार किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.