भैरहवा मेला में भोजपुरी कलाकार प्रीति पासवान दिखाएंगी अपना जलवा
सोनौली महराजगंज।
भैरहवा में चल रहे छठे लुंबिनी क्षेत्रीय महोत्सव में भोजपुरी मॉडल और लोकप्रिय टिकटोक स्टार प्रीति पासवान का आगमन 29 नवंबर बुधवार को भैरहवा मेला में हो रहा है इसकी जानकारी चैंबर ऑफ कॉमर्स (उद्योग एवं व्यापार संगठन, रूपनदेही) के सचिव एवं महासत्ता की प्रचार-प्रसार उपसमिति के संयोजक कृष्णा प्रसाद पांडे ने दी है।
बताते चले कि, स्टेज प्रोग्राम देने वाली प्रमुख भोजपुरी स्टार प्रीति पासवान भोजपुरी जगत में काफी कम समय मे अपनी स्थान बनाने में कामयाबी पाई है, एक प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार व मॉडल डांसर प्रीति पासवान का प्रेजेंटेशन बुधवार को होगा।
मेला मूल आयोजन समिति के सह संयोजक एवं सांस्कृतिक प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण प्रसाद भंडारी ने बताया कि सिद्धार्थनगर-8 स्थित आंचलपुर में महोत्सव में स्थानीय एवं राष्ट्रीय कलाकार प्रस्तुति देंगे।
व्यापार संगठन रूपनदेही के अध्यक्ष और महोत्सव की मुख्य आयोजन समिति के संयोजक दर्पण श्रेष्ठ ने बताया कि महोत्सव 4 दिसम्बर तक चलेगा।
Post a Comment