युवाओं व परिवार सहित मतदान किया: शत प्रतिशत मतदान हेतु पूर्ण प्रयास - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

युवाओं व परिवार सहित मतदान किया: शत प्रतिशत मतदान हेतु पूर्ण प्रयास



सिरोही:- लोकतंत्र का सम्मान करते हुए छात्र कल्याण परिषद ने परिवार, पड़ोसियों,युवाओं के साथ मतदान किया। छात्र कल्याण परिषद के प्रदेश संरक्षक गोपाल सिंह राव के अनुसार निर्वाचन आयोग भारत सरकार एवं निर्वाचन आयोग राजस्थान ,जिला कलक्टर सिरोही एवं स्वीप कार्यक्रमों की प्रेरणा से शत प्रतिशत मतदान हेतु दिनभर मशक्कत की ।मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक पहुंच कर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के लिए युवाओं ने कार्य किया ।राव के अनुसार रक्त दान, कन्या दान,अन्न दान,विद्या दान , देहदान से भी महत्वपूर्ण मतदान हैं। लोकतंत्र में भागीदारी के अवसर को जाया करना उचित नहीं होता।इस कार्य में एडवोकेट जितेंद्र सिंह राव, कमल सिंह राव ,शेर सिंह, राहुल परमार,महेंद्र सिंह पी, फतेह सिंह ,श्रवन सिंह, भानु प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह,खुशाल परमार,मोन्टू माली, नरेंद्र सिंह, भोपाल सिंह , महीपालसिंह सहित दर्जनों युवाओं ने सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.