अंबेडकर युवा मंडल निहालपुरा ने मनाया संविधान दिवस
संवाददाता रणजीत जीनगर
बाँदीकुई:- युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केन्द्र दौसा के एपीए रमाशंकर शर्मा के निर्देशानुसार ब्लॉक बैजूपाड़ा से पंजीकृत अंबेडकर युवा जन जाग्रति मंडल निहालपुरा के तत्वावधान में अंबेडकर सर्किल पर संविधान दिवस मनाया गया।
ब्लॉक समन्वयक बैजूपाड़ा राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा ने बताया कि बाबा साहेब अंबेडकर के स्टेच्यू पर माल्यार्पण कर युवा/महिला मंडल सदस्यों द्वारा उन्हें याद किया गया तथा संगोष्ठी में चैयरमैन साहिबा ने कहा कि भारत 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाता है। अंबेडकर साहब संविधान सभा की मसौदा समिति के अध्यक्ष थे और उन्होंने संविधान के प्रारूपण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
भारत का संविधान 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ |
इस दौरान भगत सिंह युवा मंडल थला का बास अध्यक्ष सौरभ बैरवा, नगर पालिका बाँदीकुई चैयरमैन इन्द्रा देवी बैरवा, एड. विनेश वर्मा, कमला देवी, शिंभू दयाल बैरवा, शीला देवी, सीमा बाई बैरवा, त्रिलोक चंद वेद, पुष्पेंद्र सिंह, मनीषा कुमारी बैरवा, नीतू बैरवा, धीरज बैरवा, रितीका बैरवा, नवीन बैरवा, उमेश आदि युवा/महिला मंडल सदस्य उपस्थित रहे।
Post a Comment