सोनौली बॉर्डर: बस ट्रक की टक्कर में: बस चालक को ले भागे कार सवार
सोनौली महराजगंज।
सोनौली से नौतनवा की तरफ आ रही भारतीय टूरिस्ट बस पीछे से आ रही एक कार से टकरा गई, जिसके बाद कार में सवारों युवकों ने उक्त बस चालक को नीचे उतारा और कार में जबरन बैठा कर गायब हो गए, उक्त घटना की सूचना मिलते ही सोनौली थाना प्रभारी अभिषेक सिंह भारी पुलिस कर्मियों के साथ तत्काल मौके पर पहुच लापता बस चालक की तलाश में लग गए।
जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब1.30 बजे नगर पंचायत सोनौली के गांधी चौक (कुनसेरवा बाईपास) के पास नेशनल हाईवे से नेपाल से गुजरात के लिए वापसी हो रही पर्यटकों से भरी बस UP 65 BT 9529 जैसे ही गोरखपुर की तरफ जाने के लिए कुनसेरवा चौराहे पर पहुंची तभी सोनौली की तरफ से आ रही कार बैक करते समय पीछे से टकरा गयी। फिर क्या था कार में बैठे दो युवको ने फिल्मी अंदाज में चालक को बस नीचे खीच लिया और जब तक लोग मामले को समझते तब तक युवक जबरिया बस चालक को कार मे लादकर गायब हो गए।
उक्त घटना की खबर जैसे ही सोनौली पुलिस को लगी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर पर्यटकों को समझा बूझकर उन्हें बस में बिठाया है और बस को सड़क से साइड कराया।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि बस एक कार से टकरा गई थी कार वालों को लगा कि यह क्षेत्र नौतनवा थाना क्षेत्र में है। इसलिए चालक को नौतनवा लेकर गए थे दोनो लोगो में वार्ता हो गई है। चालक को छोड़ दिया गया है वह बस को लेकर जा रहा है।
Post a Comment