लुम्बिनी प्रादेशिक महोत्सव 22 से शुरू: अंतिम चरण में तैयारी
भैरहवा/सिद्धार्थ नगर रूपनदेही नेपाल।
नेपाल के भैरहवा में एक बार फिर लुम्बिनी प्रादेशिक महोत्सव का आयोजन किया गया है। यह महोत्सव इतिहास रचते हुवे छठवीं बार लग रहा है। जिसमें बड़े झूलों के साथ खरीददारी के लिए सस्ते सामानों की स्टॉल लगाई जाएंगी, वही कृषि प्रदर्शनी, नए होटलों के मॉडल, मेला परिषर को फ्री वाईफाई एरिया बनाया गया है, कार्यक्रम समिति के आयोजकों ने बताया कि यह वृहद मेला 22 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें भारत और नेपाल दोनों देशों के कलाकार भी शामिल होंगे, वही भारतीय महिला पहलवानों के दंगल का आयोजन होना है। मेले मे भारतीय स्टूडेंड के लिए 80 रुपये की जगह सिर्फ 30 रुपये इंट्री फीस होगी, आयोजन समिति के सदस्य संतोष शुक्ला ने बताया भारतीय स्टूडेंट का रेट इस लिए सस्ता रखा गया है कि वह यहाँ आकर नेपाल के सांस्कृति को देखे और समझे जो आगे चलकर दोनो देशो के संबंधों के लिए बेहतर होगा।कहा सींमा से सटे महराजगंज के कलाकारों को वह स्टेज पर मौका देंगे जहाँ से उनके प्रतिभा को बड़ा मंच मिल सके।
नेपाल की भोजपुरी स्टार गायिका “बुटवल शहरिया घुमाई द ए सईया” फेम “पूनम पांडेय” के साथ भारतीय सरहदी क्षेत्र के नौतनवा और सोनौली के कलाकारों की उपस्थिति पर चर्चा हुई
इस संबंध में आयोजन समिति के संयोजक दर्पण श्रेष्ठ ने बताया कि भैरहवा में आयोजित इस महोत्सव में नेपाल के विभिन्न उत्पाद सहित नामी कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि भारत से आने वाले लोगों को सीमा पर असुविधा से बचाने के लिए हेल्प डेस्क काम करेगी। साथ ही सोनौली से महोत्सव स्थल तक बस चलाया जाएगा। जिससे लोगों को सहूलियत मिल सके, कहा आयोजन उद्योग व्यापार संगठन रूपेंदही के तत्वाधान मे होगा, मेले पर करीब दो करोड़ रुपये नेपाली खर्च होगा।
Post a Comment