नगर पंचायत कार्यालय पहली बार पहुचे दीपक बाबा: बना कौतूहल का विषय
सोनौली महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के सबसे प्रखर एवं जनप्रिय नेता पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा के नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यालय पहुचने एवं ईओ राहुल यादव से घण्टो की लंबी वार्तालाप बना चर्चा का विषय।
बताते चले कि, जनपद के सबसे चर्चित नगर निकायों में सुमार नगर पंचायत सोनौली लगातार विश्व पटल पर सुर्खियों में रहने वाला नगर है, वही निश्वार्थ जन जन की आवाज और अवाम के समस्याओं को लेकर सुर्खियों में रहने वाले नगर के सबसे तेज तर्रार समाजसेवी एवं नेता के रूप में खुद को स्थापित करने वाले दीपक बाबा ने नगर पंचायत बनने के 6 वर्ष बाद पहली बार नगर पंचायत सोनौली कार्यालय पहुचे और ईओ से छठ पर्व को लेकर घण्टो किया वार्तालाप किया। हालांकि उनका नगर पंचायत कार्यालय पहुचना चर्चा का विषय बन गया। इस दौरान चेयरमैन हबीब खान भी उपस्थित रहे।
जानकारी देते चले कि, छठ पर्व को लेकर आयोजक कमेटी छठ मेला समिति के सम्मानित सदस्य अशोक जायसवाल, रामजीत प्रसाद उर्फ मास्टर जी, विजय रौनियार एवं संजीव जायसवाल, प्रेम जायसवाल के विशेष आग्रह पर नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी के नेतृत्व में दीपक बाबा ने छठ पर्व पर हो रही कार्य योजनाओं एवं कार्यो पर ईओ सोनौली से मुलाकात कर छठ मेला कार्य स्थल पर चल रहे तैयारी का अवलोकन करते हुवे जरूरी दिशा निर्देश दिया, वही विधायक ऋषि त्रिपाठी ने फोन पर ईओ से हर संभव साधन, साफसफाई, लाइट, टेंट सहित खोयापाया कैम्प की व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दिया।
Post a Comment