राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध वसूली मामले में दो युवकों की गिरफ्तारी से सकते में नगर पंचायत सोनौली
सोनौली महराजगंज।
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग (NATIONAL HIGHWAY-24) पर नगर पंचायत कर्मी बन स्टैंड और पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का काम करने वाले दो युवकों को पुलिस ने धरदबोचा, पुलिसिया कार्यवाही से नगर पंचायत सोनौली में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोनौली (SONAULI) राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेपाल (NEPAL) जाने व आने वाली ट्रको एवं अन्य वाहनों से स्टैंड व पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली चल रहा है, इस काम मे करीब आधा दर्जन युवक सामिल है जो अलग अलग मार्गो पर पार्किंग और स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली करते है, इनके गले मे नगर पंचायत के हस्ताक्षर युक्त आई डी कार्ड लटकते रहते है और खुद को यह नगर पंचायत (NAGAR PANCHAYAT SONAULI) के अधिकृत कर्मचारी बताते है।
स्टैंड और पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली गिरोह रामजानकी चौक, न्यू एसएसबी रोड आदि मार्गो पर अपने गुर्गों के साथ डरा धमकाकर जोर जबदस्ती के साथ अवैध वसूली में संलिप्त है, इसी क्रम में पुलिस को मिली शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर नगर के दो अवैध वसूली गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी पाई है।
गिरफ्तार दोनो युवक के पास से नगर पंचायत सोनौली के ईओ के हस्ताक्षर वाला परिचय पत्र पहनकर वसूली करते पकड़े गए है, वही इनके पास से नगर पंचायत सोनौली स्टैंड वाहन पार्किंग शुल्क की रशीद भी बरामद किया।
अवैध वसूली मामले में गिरफ्तार दोनों युवक नगर पंचायत सोनौली निवासी सुमित जायसवाल पुत्र हृदय जायसवाल (उम्र 40 वर्ष) व मुस्तफा हुसैन पुत्र इन्तजा हुसैन (उम्र 30 वर्ष) विगत कई माह से अवैध वसूली में संलिप्त थे।
उक्त दोनों आरोपियों को फर्जी हस्ताक्षर व कूटरचित परिचय पत्र तैयार करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 150/2023 धारा 419, 468, 471, 384 भादवि पंजीकृत करते हुवे, अभियुक्तगण द्वारा आने जाने वालो वाहनो के चालको से वसूली करना व अभद्रता करना करने के सम्बन्ध में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी तहत गिरफ्तार कर अभियुक्तगण को अग्रिम विधिक कार्यवही हेतु मा0 न्या0 नौतनवा भेजा गया । जहाँ से उपजिलामजिस्ट्रेट नौतनवा द्वारा जिला कारागार महराजगंज 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
Post a Comment