नेपाल में जारी बवाल के बाद यूपी के 550 किमी लंबी सीमा पर हाई अलर्ट - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नेपाल में जारी बवाल के बाद यूपी के 550 किमी लंबी सीमा पर हाई अलर्ट


लखनऊ डेक्स: 

भारतीय सीमा से सटे नेपाल के नेपालगंज इलाके में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी है । भारी तनाव को देखते हुए पूरे नेपालगंज इलाके में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है। अब इसी को देखते हुए पीलीभीत, बहराइच समेत नेपाल से सटे यूपी के सभी जिलों में अलर्ट का निर्देश जारी किया गया है। वहीं यूपी पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। यूपी पुलिस के स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इस सम्बंध में सभी पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नेपाल में हुए बवाल के बाद से यूपी में हम लोग पूरी तरह से अलर्ट हैं। इंडो नेपाल बॉर्डर 550 किलोमीटर का है। इसलिए नेपाल से सटे यूपी के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पीलीभीत से लेकर आगे तक पड़ोसी देश नेपाल से सटे सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की गई है। बॉर्डर पर एसएसबी तैनात है एसएसबी के साथ समन्वय बनाकर हमारी पूरी तैयारी चल रही है।

पुलिस सोशल मीडिया पर भी अपनी पैनी नजर बनाये हुए है। इस सम्बंध में स्पेशल डीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जा रही है अगर कोई भी भ्रामक पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि नेपाल बॉर्डर से जुड़े जिलों के पुलिस कप्तानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी में किसी तरह का कोई माहौल बिगड़ने की संभावना नहीं है। बॉर्डर से सटे जिलों की पुलिस अलर्ट मोड में है। नेपाल में हुए भारी बवाल के बाद नेपाल सीमा से सटे भारत-नेपाल सीमा नेपालगंज बॉर्डर पर जरूरी प्रपत्रों के जांच पश्चात ही आगमन दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.