नेपालगंज: अनिश्चितकालीन कर्फ्यू के कारण भारत से लौट रहे हजारो नेपाली सीमा पर फंसे - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नेपालगंज: अनिश्चितकालीन कर्फ्यू के कारण भारत से लौट रहे हजारो नेपाली सीमा पर फंसे


महराजगंज डेक्स।

नेपालगंज में प्रशासन द्वारा जारी अनिश्चितकालीन कर्फ्यू के कारण भारत से त्योहार की छुट्टी पर घर लौट रहे नेपालियों को नेपालगंज बॉर्डर पर पर ही रोक दिया गया, जिससे लोगो को भारी परेशानी हुई है, बताते चले कि, रोजगार के लिए दिल्ली गए जाजरकोट के तिलक बहादुर बूढ़ा ने बताया कि वह सुबह चार बजे जमुनहा चौराहे पर पहुंचे। सुबह 9 बजे वह जमुनहा चौराहे पर मिले और बोले- 'मुझे नहीं पता था कि नेपालगंज बंद है। मैं और जाजरकोट के 6 दोस्त सुबह 4 बजे से यहीं रुके हुए हैं।' उनकी तरह दैलेख के सुक बहादुर नेपाली का परिवार भी सीमा पर फंसा हुआ मिला।


उन्होंने कहा कि पिछले साल त्यौहार मनाने के बाद अपनी पत्नी और 3 छोटे बच्चों के साथ रोजगार के लिए भारत गए नेपाली दशईं मनाने के लिए नेपाल लौट आए थे और उन्हें सुबह 5 बजे से चेकपॉइंट पर रोक दिया गया था।

पुलिस ने कहा कि भारत से नेपाल आ रहे बड़ी संख्या में नेपालियों को भारतीय सीमा पुलिस बल एसएसबी ने रुपईडीहाम में रोक दिया है, जबकि लगभग 1,300 नेपाली पहले ही जमुनहा क्रॉसिंग में प्रवेश कर चुके हैं। जमुनहा पुलिस कार्यालय के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक मिन बहादुर बिस्ता ने कहा कि वे सुबह 9:00 बजे से चेकपॉइंट में प्रवेश करने वाले लोगों को यात्री बसों की व्यवस्था करके उनके गंतव्य तक भेजने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।


उन्होंने कहा- 'हम गेट पर फंसे नेपालियों को रांझा चौक तक प्रतिबंधित क्षेत्र पार करने की सुविधा दे रहे हैं।' थाना प्रभारी बिस्टा ने बताया कि जमुनहा चौराहे से भारत की ओर प्रवेश करने वाले 1300 से अधिक नेपालियों को रोक दिया गया। प्रभारी बिस्टा ने कहा कि जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहा है, पिछले कुछ दिनों से रोजगार के लिए भारत जाने वाले लोगों के बजाय नेपाल लौटने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है।

दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक दंगे को देखते हुए बांके प्रशासन ने मंगलवार दोपहर एक बजे से अनिश्चितकालीन कर्फ्यू का आदेश जारी किया है. बांके के मुख्य जिला पदाधिकारी बिपिन आचार्य ने बताया कि कर्फ्यू हटाने के संबंध में गृह मंत्रालय से कोई आदेश नहीं मिला है. मुख्य जिला अधिकारी आचार्य ने कहा, 'कर्फ्यू अनिश्चितकालीन है, हम दोनों पक्षों के साथ कल की घटना की समीक्षा करने की प्रक्रिया में हैं।'

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.