सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों से अवैध वसूली के आरोप में दो युवक गिरफ्तार: भेजे गए जेल
सोनौली महराजगंज।
सोनौली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेपाल जाने वाले मालवाहक वाहनों से डरा धमका कर वसूली करने का एक वीडियो वायरल के बाद चालको से पैसा लेने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है, दोनो युवक नगर पंचायत सोनौली के ईओ के हस्ताक्षर वाला परिचय पत्र पहनकर वसूली करते पकड़े गए है।
मंगलवार की रात शोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमे चार से पाँच वाहन चालक यह बता रहे थे कि नगर पंचायत सोनौली के दो युवक जो परिचय पत्र लगा कर हम लोगो से सौ रुपए लिए और नही देने पर गाली दिया। वीडियो वायरल होते ही सोनौली पुलिस तत्काल एक्शन में आ गई और उक्त दोनों युवकों की तलाश में जुट गई और देर रात सोनौली कस्बे के रामजानकी चौराहे के पास हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार दोनों युवक की जब जांच किया तो उनके पास से नगर पंचायत सोनौली स्टैंड वाहन पार्किंग शुल्क की रशीद की गड्डी भी मिला है।
कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि ईओ सोनौली राहुल यादव की तहरीर पर सुमित जायसवाल और मुस्तफा हुसैन निवासी सोनौली के खिलाफ फर्जी हस्ताक्षर का नगर पंचायत सोनौली स्टैंड कार्यकर्ता का कूट रचित परिचय पत्र तैयार कर नगर पंचायत स्टैंड से हट कर फर्जी परिचय पत्र दिखाते हुए रास्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले वाहन चालको से मारने पीटने, धमकी देकर वसूली करने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान किया गया।
Post a Comment