मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी का स्काउट गाइड ने किया स्वागत
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही :- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा सिद्धार्थ कुमार जैन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त का मंगलवार को सी ओ स्काउट एम आर वर्मा व तोलाराम फाचरिया स्काउर राउमावि, केर ने शिष्टाचार भेंट कर स्कार्फ, साफा पहनाकर स्वागत (बहुमान) किया गया और इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को सी ओ स्काउट एम आर वर्मा ने जिले में संचालित कब-बुलबुल, स्काउट-गाइड, रोवर- रेंजर की गतिविधियों से एवं प्रथम जिला वार्षिक अधिवेशन आयोजन से अवगत कराया।
Post a Comment