ग्लैमर इंडिया दी ड्रीम मेकर्स का ग्रैंड फिनाले सम्पन्न - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ग्लैमर इंडिया दी ड्रीम मेकर्स का ग्रैंड फिनाले सम्पन्न


संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही:- ग्लैमर इंडिया दी ड्रीम मेकर्स का ग्रैंड फिनाले सोमवार को बूंदी रोड स्थित एसजीएन गार्डन मे आयोजित हुआ। ग्लैमर इंडिया दी ड्रीम मेकर्स के निदेशक रीता शर्मा व डॉ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मिस, मिसेज़ एंड मिस्टर ग्लैमर राजस्थान का ग्रैंड फिनाले एसजीएन गार्डन रिसोर्ट में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

शो में रीता शर्मा अभिनेत्री और श्रीमती क्लासिक गैलेक्सी,शैव्या माहेश्वरी (मिसेज़ इंडिया रॉयल ब्यूटी 2019), मिस्टर रोहिताभ सोनी (गोल्ड जिम)  जूरी मेंबर थे।  राजस्थान के भिन्न भिन्न स्थानों से आये सभी प्रतिभागियों के फिनाले 3 चरणों में सम्पन्न हुआ, जिसमें पहला इंट्रोडक्शन राउंड, दूसरा इंडो वेस्टर्न राउंड व अंतिम क्वेश्चन आंसर राउंड थे। सभी प्रतिभागियों अपनी मनमोहक प्रस्तुति से वहाँ उपस्थित जूरी व दर्शकों का मन मोह  लिया 8 से 10 साल के ग्रुप की प्रिंसेस कटेगरी मे प्रार्थना कुरियन (सिरोही) विजेता रही।


4 दिन के इस प्रतियोगिता में विजेता का चयन ट्रेडिशनल एवं टैलेंट डाउन तथा क्वेश्चन आंसर राउंड के आधार पर चयन किया गया। प्रतियोगिता में 45 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें सभी प्रतिभागियों को उनके टैलेंट के आधार पर विभिन्न टाइटल द्वारा नवाजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.