छठी माता के बेदी को तोड़ने एवं धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में चार युवक गिरफ्तार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

छठी माता के बेदी को तोड़ने एवं धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में चार युवक गिरफ्तार


लक्ष्मी नगर/सोनौली महराजगंज

सोनौली थाना कोतवाली क्षेत्र ग्रामसभा लक्ष्मी नगर में स्थित नदी किनारे पर बनी छठी माता की बेदी को कुछ उपद्रवियों द्वारा तोड़ने व धार्मिक आस्था सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने एक समुदाय के चार युवकों को गिरफ्तार कर थाने पर ले आई।


मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों का आरोप है कि धार्मिक भावनाओं को अपमानित करते हुए युवक छठ वेदी को तोड़ दिए थे। और गाँव वालों के मना करने पर चारो उपद्रवी ग्रामीणों से भिड़ गए और गाली गलौज करने लगे।


घटना गुरुवार की सुबह का बताया जा रहा है, खबर के मुताबिक ग्रामसभा लक्ष्मी नगर में चार युवक अपने खेत से सटे बने छठ माता की वेदी को तोड़ दिया। जिस पर गांव के कुछ लोगों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद भी चारों मनबढ युवको ने उन्हे धमकी देते हुए बेदी को तोड़ने में लगे रहे, जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने चारों को हिरासत में लेते हुवे कोतवाली लाई।

टोला तिसुरी ग्रामसभा लक्ष्मीनगर में छठी माता की बेदी को चार उपद्रवियों ने तोड़ दिया, जिससे आहत ग्रामीणों ने घेराव कर उन्हें रोकने की कोशिश किया, मगर चारो व्यक्ति बेदी को तोड़ने में लगे रहे, सूचना पर पहुची सोनौली पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेकर थाना सोनौली लाई


इस घटना के बाद गांव में बवाल खड़ा हो गया। घटना की सूचना जैसे ही सोनौली पुलिस को मिली तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और छठ माता की वेदी को छति पहुचाने के आरोप में चार युवको को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

इस संबंध में कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि वेदी बनवा दिया गया है। धीरेंद्र कुमार की तहरीर पर छठ माता की बेदी को क्षति पहुचाने वाले चार युवक मौला अली, जुम्मन, फरियाद अली, फैज अली पुत्र मोहम्मद इद्रीश, उपरोक्त सभी ग्राम सभा लक्ष्मीनगर थाना सोनौली जनपद महाराजगंज के निवासी हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.