बामसेफ जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बामसेफ जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी


संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही:- 7 सितम्बर बामसेफ केंदीय सचिवालय पी के मेश्राम नई दिल्ली के आदेश द्वारा सिरोही के पूर्व जिला अध्यक्ष हिम्मताराम राठौड़ ने संजय कुमार रैगर को जिला अध्यक्ष की नियुक्ति आदेश सौपकर जिम्मेदारी दी। नवीन जिला अध्यक्ष का साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर भंवरलाल सुखाडिया प्रदेश अध्यक्ष आइपा, तोलाराम फाचरिया प्रदेश प्रभारी प्रोटॉन, सुरेश कुमार नोगिया प्रदेश प्रभारी बीवीएम से बीआरआर एस, एडवोकेट सुंदरलाल मोसलपुरिया जिला संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा, मोहनलाल मीणा जिला अध्यक्ष आदिवादी एकता परिषद सिरोही, गिरीश बामनिया पटवारी, अशोक कड़वासरा उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.